रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीन की गाइड लाइन दरों में बढ़ोतरी के फैसले पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने इस पर तीखे सवाल उठाते हुए आशंका जताई कि छत्तीसगढ़ में बड़ा खेल होने वाला है। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर ईशारों में ही निशाना साधा। इधर उन्होंने दुर्ग गाइड लाइन दरों का विरोध करने वाले व्यापारियों पर लाठीचार्ज की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अब अति हो गई, इसलिए व्यापारियों को सड़क पर उतरना पड़ा। जबकि सरकार तो व्यापारियों से मिलकर चलती है। इस सरकार को तो व्यापारियों की सरकार भी कहा जाता है। राजधानी में चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गाइड लाइन दरों में बढ़ोतरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार इस अव्यवहारिक आदेश को वापस नहीं लेना चाहती है। जमीन की राज्ट्रिरयों पर ब्रेक लग गया है। यहां कोई बड़ा खेल होने वाला है।
यही वजह है कि पीएम और केन्द्रीय गृह मंत्री यहां आए और तीन दिन रूके। अब फिर गृह मंत्री बस्तर ओलंपिक में फिर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अब तो व्यापारी वर्ग भी सरकार से नाराज है। चाहे वह जमीनों की गाइड लाइन का मामला हो या फिर ट्रेड लाइसेंस का, अब कारोबारी भी भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। सरकार तो पुलिस के जरिए लाठी बरसा रही है। अब कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जो सरकार से नाराज न हो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि भाजपा की यह सरकार किसकी सरकार है। जनता की सरकार तो नहीं दिखती है।
मोबाइल फोन से जनता का डाटा लेने की मंशा
संचार साथी एप को लेकर उठे विवादों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार इस एप के माध्यम से आपके मोबाईल का सारा इंफार्मेशन लेना चाहती है। भारत सरकार हर नागरिक से डरी हुई है। आपके फोन से जानकारी लेकर आपको ब्लैकमेल करना चाहती है।



















