ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई आई सामने, रोहित शर्मा के हाथों हुई लॉन्चिंग

BCCI ने T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान प्रदर्शित इस जर्सी में नारंगी किनारों और कॉलर पर तिरंगे के साथ नारंगी रंग का इस्तेमाल किया गया है। टीम इंडिया इस नई जर्सी में भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में नजर आएगी।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। यह लॉन्चिंग रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान हुई, जहां भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। भारत की पारी खत्म होते ही जर्सी को लॉन्च कर दिया गया।

जर्सी का नया डिजाइन

नई जर्सी का मुख्य रंग पहले की तरह गहरा नीला है, लेकिन डिजाइन में कई आकर्षक बदलाव किए गए हैं। जर्सी के किनारों पर नारंगी रंग का इस्तेमाल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि भारतीय तिरंगा अब जर्सी के कॉलर पर दिखाई देगा। इसके अलावा, जर्सी पर खड़ी नीली धारियां भी जोड़ी गई हैं, जो इसे एक नया लुक दे रही हैं। इस नई जर्सी को पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने स्टेज पर आकर प्रदर्शित किया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया और Adidas के एक अधिकारी ने इस मौके पर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी सौंपी।

इस सीरीज में नई जर्सी पहनेगी टीम इंडिया

यह लॉन्चिंग क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास पल था। भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले T20 World Cup 2026 की सह-मेजबानी करेगा, जिससे यह टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया इस जर्सी में नजर आएगी। यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम इस नई जर्सी को पहनेगी। इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है।

टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

What's your reaction?

Related Posts