नई दिल्ली। अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी शनिवार को भारत दौरे पर आ रहे है। भारतीय फुटबॉल प्रशंसक मेसी की एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित हैं। मेसी तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे है। उनके इस टर को गोट इंडिया टूर नाम दिया गया है। मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और इस दौरान वो देश के चार अलग-अलग शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे।
कई हस्तियों से मिलेंगे Lionel Messi
इस टूर में मेसी कई बड़े हस्तियों से भी मिलेंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और देश के कई मुख्यमंत्री शामिल हैं। इस दौरान उनके पुराने साथी और सुपरस्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज और विश्व कप विजेता रोड्रिगो डे पॉल भी साथ रहेंगे। लियोनल मेसी करीब 14 वर्ष बाद भारत दौरे पर आ रहे है। इससे पूर्व वह 2011 में भारत दौरे पर आएं थे।
मियामी से आ रहे हैं मेसी
अमेरिका के मियामी से आ रहे मेसी अपने जेट लैग को मैनेज करने के लिए दुबई में थोड़ी देर रुकेंगे और फिर शनिवार (13 दिसंबर) रात 1:30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे। वहा से उसी दिन वह हैदराबाद पहुंचेगे। वह 14 दिसंबर को वे मुंबई में रहेंगे और 15 दिसंबर को उनका दौरा दिल्ली में खत्म होगा।
फोटो के लिए खर्च करने होंगे 9.95 लाख
मेसी के भारत आने को लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि इस वर्ल्ड चैंपियन से पर्सनल मिलने की उम्मीद रखने वालों के लिए यह काफी मंहगा होने वाला है। गोट इंडिया दूर 2025 के आयोजकों ने घोषणा की है कि मेसी के साथ एक फोटो क्लिक कराने के लिए 9.95 लाख रुपए खर्च करने होंगे और इस प्रीमियम मुलाकात के लिए सिर्फ 100 लोगों को ही मौका मिलेगा। यह खास मुलाकात और स्वागत समारोह आलीशाल फलकनुमा पैलेस में आयोजित होगा, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है।



















