अगर आप नए साल यानी कि 2026 में रेनॉल्ट (Renault) की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2026 से भारत में अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में बढोतरी करने जा रही है। इसलिए अगर आप रेनॉल्ट की कार सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ही दिनों का समय बचा है। वर्तमान समय में रेनॉल्ट कंपनी भारत में क्विड, काइगर और ट्राइबर तीन गाड़ियां बेचती है, और 31 दिसंबर के बाद से तीनों के दाम बढ़ने वाले हैं। लेकिन, कार के दामों में कितनी बढ़ोतरी होगी और इसका क्या कारण है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
कितनी बढ़ेगी कीमत ?
रेनॉल्ट इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2026 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होगी। अगर आप कीमत में बढ़ोतरी से बचना चाहते हैं और सस्ते में रेनॉल्ट की कार खरीदना चाहते हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले कार खरीदनी होगी।
क्यों बढ़ रहे है दाम ?
कंपनी का कहना है कि गाड़ियों को बनाने की लागत (इनपुट कॉस्ट) में बढ़ोतरी और बाजार की आर्थिक चुनौतियों के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। भारत में कई अन्य कार कंपनियों ने भी हाल के महीनों में इसी तरह कीमतों में बदलाव के संकेत दिए हैं। अगर ग्राहक दिसंबर 2025 में ही खरीदारी पूरी कर लेते हैं, तो वे पुरानी कीमतों का फायदा उठा सकते हैं।
रेनॉल्ट की मौजूदा गाड़ियां
रेनॉल्ट कंपनी वर्तमान में भारत में तीन प्रमुख गाड़ियां रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid), रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) और रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) बेचती है, जो अपनी कम कीमत और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती हैं।



















