ब्रेकिंग खबरें

अपराध

धमतरी पुलिस की बड़ी जीत: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की जेल, एसपी ने विवेचक को किया सम्मानित

धमतरी: जिले में नाबालिगों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर धमतरी पुलिस और न्यायपालिका ने एक कड़ा संदेश दिया है। एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के कुशल मार्गदर्शन और पुलिस की पुख्ता विवेचना के चलते, न्यायालय ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

क्या था मामला?

मामला 26 जून 2024 का है, जब थाना मगरलोड के करेलीबड़ी चौकी क्षेत्र में अपराध क्रमांक 150/24 दर्ज किया गया था। आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा यादव (23 वर्ष), निवासी रायपुर ने नाबालिग पीड़िता के साथ अनाचार किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल संवेदनशीलता के साथ साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए थे।

सटीक विवेचना से मिली सफलता

तत्कालीन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय सिंह ने प्रकरण में वैज्ञानिक साक्ष्य, तकनीकी प्रमाण और ठोस गवाहों को एकत्रित कर समय सीमा में चार्जशीट पेश की। अभियोजन पक्ष की दलीलों और पुलिस के पुख्ता सबूतों के आधार पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) धमतरी ने आरोपी को धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए 20 साल की जेल और 5,000/- रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

एसपी ने विवेचक को दिया नगद पुरस्कार

बेहतर पुलिसिंग और उत्कृष्ट विवेचना को प्रोत्साहित करने के लिए एसपी सूरज सिंह परिहार ने उप निरीक्षक अजय सिंह को सम्मानित किया है। उन्होंने विवेचक की सेवा पुस्तिका (Service Book) में प्रशंसा-प्रविष्टि दर्ज करने के साथ 500/- रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

एसपी धमतरी ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाना है। ऐसे सम्मान से अन्य पुलिसकर्मियों में भी बेहतर विवेचना करने का उत्साह बढ़ेगा।

What's your reaction?

Related Posts