ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगशिक्षा एवं रोजगार

छसबल भर्ती का दस्तावेज सत्यापन 12 जनवरी से

रायपुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अंतर्गत पुरुष नर्स, महिला नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्रेसर व कम्पाउंडर पदों की भर्ती प्रक्रिया 2023-24 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की समय-सारणी जारी कर दी गई है। यह प्रक्रिया माना रायपुर स्थित 4वीं वाहिनी के भर्ती केंद्र में आयोजित की जाएगी।

सभी अभ्यर्थियों को अपने-अपने पद व रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि को सुबह 8 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। दस्तावेज सत्यापन क्रमशः 12 जनवरी से प्रारंभ होकर 2 फरवरी तक चलेगा। समय-सारणी के अनुसार मेल नर्स पद के लिए 12 व 13 जनवरी को, महिला नर्स पद के लिए 14 से 21 जनवरी तक, लैब टेक्नीशियन के लिए 22 जनवरी को तथा फार्मासिस्ट पद के लिए 23, 27, 28 व 29 जनवरी को दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। वहीं, नर्सिंग असिस्टेंट एवं ड्रेसर पद के अभ्यर्थियों का सत्यापन 30 जनवरी को तथा कम्पाउंडर पद के अभ्यर्थियों का 2 फरवरी को किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र संबंधित तिथि से 10 दिन पूर्व जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों तथा उनकी प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

What's your reaction?

Related Posts