मोरीगांव। असम के मोरीगांव में रविवार देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प ने सोमवार को होने वाले पार्टी के ‘जॉइनिंग प्रोग्राम’ (सदस्यता कार्यक्रम) के उत्साह को फीका कर दिया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई शामिल होने वाले थे। घटना के बाद जिला इकाई के प्रशासनिक महासचिव ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
पूरी घटना रविवार रात मोरीगांव स्कूल के खेल मैदान में हुई, जहां सोमवार के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। मोरीगांव जिला कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव एजाज हुसैन इस झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फिलहाल मोरीगांव सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
एजाज हुसैन ने मोरीगांव सदर थाने में दर्ज अपनी शिकायत में लाहौरीघाट के विधायक डॉ. मोहम्मद आसिफ नज़र को नामजद किया है। हुसैन का आरोप है कि उन पर हमला विधायक के सीधे निर्देश पर और उनकी मौजूदगी में किया गया।
एजाज हुसैन ने बताई पूरी घटना
अस्पताल से बयान देते हुए एजाज हुसैन ने कहा कि मैंने विधायक को उनके वरिष्ठ पद की गरिमा याद दिलाई और पोस्टर फाड़ने पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने समर्थकों को मुझ पर हमला करने के लिए उकसाया। वहीं, डॉ. फरीदुल हुसैन के समर्थकों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में डॉ. हुसैन की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर यह हमला किया गया है। कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पोस्टर फाड़ने की इस घटना में गौरव गोगोई और प्रद्युत बोरदोलोई की तस्वीरों को भी नुकसान पहुँचाया गया है, जो पार्टी के भीतर असुरक्षा की भावना को दर्शाता है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पार्टी नेतृत्व या आरोपित विधायक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।



















