77th Republic Day LIVE: देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार का आयोजन कई मायनों में खास है. पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में दो मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. परेड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फॉर्मेशन में फ्लाईपास्ट होगा. महिला कमांडेंट के नेतृत्व में पुरुष रेजिमेंट मार्च करेगी. सेना की ताकत और युद्ध कौशल का लाइव प्रदर्शन भी दिखाया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार 2 कूबड़ वाला ऊंट भी परेड का हिस्सा होगा. करीब 2500 कलाकार अलग-अलग कार्यक्रम पेश करेंगे.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम की अगुवाई करेंगी और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. इस साल ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर उसी को परेड की मुख्य थीम बनाया गया है. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और करीब डेढ़ घंटे तक चलेगा.

इस बार परेड में कुल 30 झांकियां निकाली जाएंगी. इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 17 और अलग-अलग मंत्रालयों की 13 झांकियां शामिल होंगी. सभी झांकियां ‘स्वतंत्रता का मंत्र–वंदे मातरम, समृद्धि का मंत्र–आत्मनिर्भर भारत’ थीम पर आधारित होंगी. परेड के दौरान 2500 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे. यह भारत और यूरोपीय संघ के मजबूत होते रिश्तों को दिखाता है.
हथियार और सैन्य ताकत रहेंगी आकर्षण का केंद्र
परेड में ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल सिस्टम, सूर्यास्त्र रॉकेट लॉन्चर और अर्जुन टैंक लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे. पहली बार भैरव लाइट कमांडो बटालियन और शक्तिबन रेजिमेंट भी परेड में शामिल होंगी. इसके साथ ही ज़ांस्कर पोनी और दो कूबड़ वाले बैक्ट्रियन ऊंट भी नजर आएंगे. 61 कैवेलरी के जवान पूरी युद्धक तैयारी के साथ कर्तव्य पथ पर मार्च करेंगे.
परेड में और क्या-क्या खास रहेगा
- 18 मार्चिंग टुकड़ियां और 13 बैंड हिस्सा लेंगे.
- ब्रह्मोस, आकाश, MRSAM, ATAGS, धनुष तोप, शक्तिबन और ड्रोन सिस्टम का स्टैटिक डिस्प्ले होगा.
- फ्लाईपास्ट में राफेल, Su-30, अपाचे और LCH हेलिकॉप्टर उड़ान भरेंगे.
- करीब 10 हजार खास मेहमानों को परेड के लिए आमंत्रित किया गया है.
40 देशों के बौद्ध भिक्षु होंगे विशेष अतिथि
इस साल गणतंत्र दिवस परेड में 40 देशों से आए बौद्ध भिक्षु और भिक्षुणियां भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके जरिए शांति, करुणा और आपसी भाईचारे का संदेश दिया जाएगा.
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस पर एक वीडियो संदेश साझा किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बिना विकास संभव नहीं है. गणतंत्र दिवस हमारी आजादी, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है. यह दिन हमें एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है. पीएम मोदी ने इस मौके पर एक श्लोक भी साझा किया.



















