Dhurandhar Actor Rape Case: फिल्म धुरंधर के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के बाद अब उससे जुड़े एक एक्टर को लेकर बड़ा मामला सामने आया है. एक 41 साल की महिला ने अभिनेता पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह मामला मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन का है. शिकायत करने वाली महिला अभिनेता के घर में काम करती थी. महिला का कहना है कि एक्टर ने शादी का वादा करके उसके साथ संबंध बनाए.

शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
महिला के अनुसार, वह करीब 10 साल से अभिनेता नदीम खान के घर में काम कर रही थी. इसी दौरान नदीम खान ने उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. यह सिलसिला कई साल तक चलता रहा.
महिला का आरोप है कि जब उसने शादी की बात कही, तो अभिनेता ने शादी से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद उसने पुलिस का रुख किया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कथित संबंध उसके घर और वर्सोवा स्थित अभिनेता के घर, दोनों जगह बने. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
फिल्म इंडस्ट्री में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जहां घर में काम करने वाली महिलाओं ने कलाकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिल्म धुरंधर के बाद नदीम खान का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था, लेकिन अब यह मामला उनके लिए बड़ी मुश्किल बन गया है.



















