IAF Sindoor Formation Republic Day: गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का खास ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ देखने को मिला. यह नजारा देखकर लोग गर्व से भर गए. वायुसेना के जवानों ने इस फॉर्मेशन के जरिए दिखाया कि वे कितनी तेजी, मजबूती और सही निशाने के साथ काम कर सकते हैं.
इस फॉर्मेशन का मतलब साफ है. भारतीय वायुसेना अकेले ही नहीं, बल्कि थलसेना और नौसेना के साथ मिलकर भी दुश्मन का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है. जरूरत पड़ने पर तीनों सेनाएं मिलकर किसी भी हालात को अपने पक्ष में पलट सकती हैं.
सिंदूर फॉर्मेशन ने यह भी दिखाया कि भारत की वायुसेना अब आधुनिक तकनीक से लैस है और भविष्य में आने वाले किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. परेड में शामिल विमानों ने दुनिया को साफ संदेश दिया कि भारत की रक्षा ताकत पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुकी है.

7 मई को शुरू हुआ था ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और आसपास के इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी.
इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच करीब चार दिनों तक तनाव और गोलीबारी चली. आखिरकार 10 मई की शाम को दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई. हालात को शांत करने के लिए पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO से हॉटलाइन पर बात कर शांति की बात की थी.
कुल मिलाकर, सिंदूर फॉर्मेशन और ऑपरेशन सिंदूर ने यह साफ कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता और जरूरत पड़ने पर कड़ा जवाब देने की पूरी ताकत रखता है.



















