ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ करेगा राष्ट्रीय खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी, राज्य के 32 खिलाड़ियों का हुआ चयन, जानें कौन‑कौन से खेल शामिल होंगे

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. फरवरी 2026 में होने वाले ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ के लिए छत्तीसगढ़ राज्य दल की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर और बिलासपुर में संचालित खेल अकादमियों के 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

खेलो इंडिया नेशनल गेम्स 2026’ की छत्तीसगढ़ करेगा मेजबानी

बता दें कि छत्तीसगढ़ को ‘खेलो इंडिया नेशनल गेम्स 2026’ की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है. इसी कड़ी में आयोजित होने वाले ट्राइबल गेम्स में कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक, तीरंदाजी और तैराकी जैसी प्रतिस्पर्धाएं होंगी. साथ ही, कबड्डी और मलखम्ब को प्रदर्शनी खेल (Exhibition Games) के रूप में शामिल किया गया है.

फरवरी में छत्तीसगढ़ करेगा मेजबानी

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को ‘खेलो इंडिया नेशनल गेम्स 2026’ की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है. इसी कड़ी में आयोजित होने वाले ट्राइबल गेम्स में कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक, तीरंदाजी और तैराकी जैसी प्रतिस्पर्धाएं होंगी. साथ ही, कबड्डी और मलखम्ब को प्रदर्शनी खेल (Exhibition Games) के रूप में शामिल किया गया है.

इन अकादमियों से निकले सितारे

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 06 से 08 जनवरी के बीच रायपुर और बिलासपुर में आयोजित किए गए थे, जिसमें प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ियों ने भारी उत्साह दिखाया.

रायपुर अकादमी (11 खिलाड़ी)

फुटबॉल बालिका अकादमी रायपुर से किरण पिस्दा (बालोद), निधि लकड़ा (जशपुर), माड़वी पूजा (सुकमा), शारदा प्रधानी (सुकमा), राशि पोयाम (कोण्डागांव), हॉकी अकादमी रायपुर से मनीष वटी (बस्तर), एथलेटिक अकादमी रायपुर से सिद्धार्थ नागेश (जशपुर), बिरजु राम मंडावी (कोण्डागांव), किरण धु्रव (बलौदाबाजार) एवं तीरंदाजी खेल अकादमी रायपुर से चांदनी मरकाम (धमतरी), खिलेश भद्रे (कोण्डागांव) चयनित हुए हैं.

बिलासपुर अकादमी (21 खिलाड़ी)

 बिलासपुर की आवासीय हॉकी अकादमी से सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें आवासीय हॉकी अकादमी बिलासपुर से स्मिता कुजूर (जशपुर), दामिनी खुर्रो (कबीरधाम), रिया खलखो (जशपुर), मधु सिदार (जशपुर), एस्टिमा (जशपुर), शोभिता (कोण्डागांव), राहुल कुमार (गरियाबंद), अश्विन कुजूर (जशपुर), संदीप कुमार (राजनांदगांव), जितू हेमला (बीजापुर), विवेक बेक (जशपुर), निशांत तिर्की (जशपुर), सुमित मींज (जशपुर), प्रिंस भगत (जशपुर), अविनाश एक्का (जशपुर), रोबित एक्का(जशपुर) शामिल हैं. 

इसके अलावा तीरंदाजी से बिलासपुर के अभिलाष राज, आकाश राज, देवेन्द्र कुमार और एथलेटिक्स से गजेन्द्र ठाकुर ने जगह बनाई है.

27 जनवरी से शुरू होगा विशेष प्रशिक्षण शिविर

खेल एवं युवा कल्याण संचालक तनुजा सलाम ने चयनित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के उद्देश्य से 27 जनवरी 2026 से रायपुर, बिलासपुर और नारायणपुर में विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे.

खिलाड़ियों को सुविधाएं: शिविर के दौरान खिलाड़ियों को आधुनिक खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ निःशुल्क भोजन, आवास और उच्च गुणवत्ता वाले खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

What's your reaction?

Related Posts