छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जहां एक दिन पहले तक ठंड के खत्म होने का अनुमान लगाया जा रहा था, वहीं अब प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी सिस्टम के असर से बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 28 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक या दो जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस बीच अगले चार दिनों में पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, हालांकि अभी राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है.
प्रदेश में अभी मौसम सामान्य
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहा. राजनांदगांव में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई.
ठंड से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इससे ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है, हालांकि सुबह और शाम को हल्की ठंड बनी रह सकती है.
आज सामान्य रहेगा मौसम
27 जनवरी को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भी राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है



















