भारतीय क्रिकेट के स्टार लेग स्पिनर युज्वेंद्रा चाहल एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है मुंबई के एक रेस्तरां से निकलते हुए उनका एक लोकप्रिय खेल प्रेजेंटर शेफाली बग्गा के साथ दिखना। जैसे ही दोनों का साथ में दिखने वाला दृश्य सामने आया, वैसे ही इंटरनेट पर अटकलों का दौर तेज हो गया और चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा। बताया जा रहा है कि चाहल और शेफाली को देर रात भोजन के बाद साथ देखा गया, जहां मौजूद लोगों ने उनके वीडियो बना लिए। इन वीडियो के सामने आते ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर न तो चाहल और न ही शेफाली ने कोई प्रतिक्रिया दी है। पूरा मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में चाहल और रेडियो प्रस्तोता महविश के बीच दूरी की खबरें भी सामने आई थीं। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने गौर किया कि दोनों ने एक-दूसरे को अब अनफॉलो कर दिया है।

इसके साथ ही दोनों की ओर से डाले गए रहस्यमयी संदेशों ने भी चर्चाओं को और हवा दी। महविश ने जहां जीवन और मन की उलझनों पर इशारों में बात करते हुए कहा कि दिन का 90 प्रतिशत मैं बालों को संवारने में लगाती हूं और बाकी का समय अपनी जिंदगी संवारने में, वहीं चाहल ने भी चुप्पी और आत्मसम्मान को लेकर भागवान श्री कृष्ण द्वारा कहा गया एक गूढ़ संदेश साझा किया और लिखा, श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं, हर व्यक्ति आपके स्पष्टीकरण का पात्र नहीं है। गौरतलब है कि चाहल की निजी जिंदगी पहले भी 2025 में हुए उनके चर्चित तलाक के बाद लगातार लोगों की नजर में रही है। अब शेफाली बग्गा के साथ उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब फिलहाल केवल खामोशी में छुपा है।




















