ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

CG News: जगदलपुर और अंबिकापुर जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

Jagdalpur Ambikapur Court Bomb Threat: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और अंबिकापुर जिला कोर्ट को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे अफरा-तफरी मच गई. यह धमकी कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए मेल के जरिए दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं.

Also Read This: Bhupesh Baghel Sex CD Case: सेक्स सीडी कांड में फिर बढ़ी हलचल, सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे भूपेश बघेल

Jagdalpur Ambikapur Court Bomb Threat
Jagdalpur Ambikapur Court Bomb Threat

Also Read This: Class 12 Student Suicide: प्रिंसिपल और टीचर की प्रताड़ना से टूटा 12वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान; सुसाइड नोट से मचा हड़कंप

जगदलपुर जिला कोर्ट का मामला

आज सुबह जगदलपुर जिला सत्र न्यायालय के ऑफिशल मेल पर धमकी भरा ई-मेल आया. मेल में कोर्ट परिसर के अंदर बम होने की बात लिखी गई थी. मेल मिलते ही कोर्ट में मौजूद लोगों में घबराहट फैल गई.

सूचना पर बस्तर एसपी शलभ सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बम निरोधक दस्ता भी तुरंत बुलाया गया और कोर्ट परिसर के हर कोने की गहन जांच शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि मेल की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल कहां से भेजा गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

एहतियात के तौर पर कोर्ट में मौजूद स्टाफ और वकीलों को बाहर निकाल दिया गया. कुछ समय के लिए कोर्ट का काम भी रोक दिया गया.

Also Read This: छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, अलर्ट जारी

अंबिकापुर जिला कोर्ट को भी धमकी

जगदलपुर के बाद अंबिकापुर जिला न्यायालय को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल मिला. इसके बाद प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई. कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंदर आने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

Also Read This: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

What's your reaction?

Related Posts