ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंग

NFR ने मनाया गणतंत्र दिवस: वंदे भारत स्लीपर और मिजोरम कनेक्टिविटी बनीं बड़ी उपलब्धियां

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मालीगांव स्थित एनएफआरएसए परिसर में पूरे राष्ट्रीय गर्व और उत्साह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर एनएफआर के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस व भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।

कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने पूर्वोत्तर के आर्थिक विकास में रेलवे की रणनीतिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने हाल की ऐतिहासिक सफलताओं का जिक्र करते हुए बताया कि 17 जनवरी को कामाख्या-हावड़ा के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस और छह नई अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाओं का शुभारंभ क्षेत्र के लिए मील का पत्थर है। उन्होंने सितंबर 2025 में बइरबी-सायरंग रेल लाइन के सफल कमीशनिंग को ऐतिहासिक बताया, जिसने मिजोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ा है।

संरक्षा और आधुनिक बुनियादी ढांचा

जीएम ने स्पष्ट किया कि “शत-प्रतिशत संरक्षा, जीरो रिस्क” मिशन रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चालू वित्तीय वर्ष की तकनीकी प्रगति साझा करते हुए उन्होंने बताया: 81 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में कवच स्थापित किया गया। 1500 कोचों में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए। 21 मानवयुक्त समपार फाटकों को समाप्त किया गया और 17 आरओबी/आरयूबी का निर्माण पूर्ण हुआ। एनएफआर ने 96% ट्रैक विद्युतीकरण (4170 रूट किमी) का लक्ष्य पार कर लिया है।

यात्री सुविधाओं में विस्तार

यात्रियों की पहुंच सुलभ बनाने के लिए अप्रैल 2025 से 17 जोड़ी नई ट्रेनें शुरू की गईं और 87 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव दिए गए। स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 92 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है। 71 स्टेशनों पर 145 एटीवीएम और 13 नए एफओबी भी चालू किए गए हैं।

एनएफआर के पांचों मंडलों-तिनसुकिया, लामडिंग, रंगिया, अलीपुरद्वार और कटिहार में भी मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा ध्वजारोहण कर समारोह आयोजित किए गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (निर्माण) मुख्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंजनी कुमार ने तिरंगा फहराया।

What's your reaction?

Related Posts