Narmada Express LHB Coach: बिलासपुर. रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा देने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों में पुराने कोचों की जगह नए, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.
Also Read This: रायपुर में पिटबुल कुत्ते का आतंक, 2 कारोबारियों पर किया जानलेवा हमला, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

Also Read This: प्रिंसिपल और शिक्षक की प्रताड़ना ने ली जान! 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइट नोट में लिखा – इन्हें माफी नहीं मिलनी चाहिए
इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर–इंदौर–बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ चलाया जाएगा. यह ट्रेन बिलासपुर से 30 मार्च 2026 से और इंदौर से 31 मार्च 2026 से एलएचबी कोच के साथ संचालित होगी. इससे यात्रियों को सफर के दौरान ज्यादा आराम और सुरक्षा मिलेगी.
एलएचबी कोच लगने से ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और सफर भी ज्यादा आरामदायक होगा. इसके साथ ही सीटों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे ज्यादा यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी. रेलवे का यह कदम यात्रियों को सुरक्षित, आसान और बेहतर यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक और प्रयास है.



















