ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

Bhupesh Baghel Abuse Case: भूपेश बघेल पर आपत्तिजनक पोस्ट का मामला, कांग्रेस ने सुपेला थाने का घेराव

Bhupesh Baghel Abuse Case: दुर्ग. सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र भाषा और गाली-गलौज के मामले को लेकर बुधवार को भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सुपेला थाने का घेराव किया. कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह की पोस्ट से समाज में नफरत फैल रही है. प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की.

Also Read This: Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री शाह, नक्सलवाद पर करेंगे बड़ी समीक्षा बैठक

Bhupesh Baghel Abuse Case
Bhupesh Baghel Abuse Case

Also Read This: CG News: जगदलपुर और अंबिकापुर जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुपेला थाना परिसर के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की. कई कार्यकर्ता थाना गेट के सामने ही बैठ गए. उनका कहना था कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे वहीं डटे रहेंगे. प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए इलाके में तनाव की स्थिति भी बनी रही.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई चिंता

भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़, खासकर दुर्ग जिले में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे बड़े नेताओं के खिलाफ भी खुलेआम अपमानजनक बातें कर रहे हैं.

Also Read This: Chhattisgarh Mahila Congress President: छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस का अध्यक्ष कौन? ये नाम सबसे आगे

क्या है पूरा मामला

मुकेश चंद्राकर ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित सेन नाम का व्यक्ति लगातार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है. इससे समाज में गलत माहौल बन रहा है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी ने मामले में समय मांगा है और बताया है कि यह केस आईटी एक्ट से जुड़ा है, इसलिए सही धाराओं में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि वे सिर्फ आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे और कार्रवाई पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने यह भी बताया कि इस मामले की शिकायत रायपुर में भी दर्ज कराई गई है.

Also Read This: रायपुर में पिटबुल कुत्ते का आतंक, 2 कारोबारियों पर किया जानलेवा हमला, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

What's your reaction?

Related Posts