ब्रेकिंग खबरें

राजनीतिराष्ट्रीय

Ajit Pawar Net Worth: अजित पवार की कुल संपत्ति कितनी थी, जानें उनकी नेटवर्थ की पूरी जानकारी

Ajit Pawar Net Worth: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है. 28 जनवरी 2026 को बारामती एयरपोर्ट पर उनका विमान हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में उनके साथ चार अन्य लोगों की भी मौत हुई है. एनसीपी नेता अजित पवार को महाराष्ट्र के सबसे अमीर नेताओं में गिना जाता था.

साल 2024 में भरे गए उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार अजित पवार की कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपये थी. उनके पास घर, जमीन, सोना-चांदी, गाड़ियां और बीमा पॉलिसी समेत कई तरह की संपत्ति थी. आइए जानते हैं कि वे अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.

Ajit Pawar Net Worth
Ajit Pawar Net Worth

अजित पवार की कुल संपत्ति

  • 2024 विधानसभा चुनाव के हलफनामे में अजित पवार ने अपनी कुल नेटवर्थ करीब 124 करोड़ रुपये बताई थी.
  • हलफनामे के अनुसार उनकी चल संपत्ति 8.22 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
  • उनकी अचल संपत्ति करीब 7.15 करोड़ रुपये की बताई गई थी.
  • अजित पवार के परिवार के पास करीब 14.12 लाख रुपये नकद थे.
  • अलग-अलग बैंक खातों में 6.81 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा थे.
  • विभिन्न कंपनियों में 55 लाख रुपये से ज्यादा के शेयर थे.
  • उनके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की एलआईसी पॉलिसी थी.

गाड़ियां और अन्य संपत्ति

  • अजित पवार के पास दो कारें थीं. एक टोयोटा कैमरी और एक होंडा सीआरवी.
  • इसके अलावा उनके पास एक ट्रैक्टर और तीन ट्रेलर भी थे.
  • उनके पास करीब 21.50 किलो चांदी की मूर्तियां थीं.
  • 20 किलो से ज्यादा चांदी से बने तोहफे भी उनके पास थे.
  • उनकी पत्नी के पास 35 लाख रुपये से ज्यादा की चांदी के बर्तन, एक किलो से ज्यादा सोना और 28 कैरेट का एक हीरा था.

जमीन और इमारतें

अजित पवार के पास करीब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कृषि और गैर-कृषि जमीन थी.
इसके अलावा अजित पवार और उनकी पत्नी के पास 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की कमर्शियल बिल्डिंग थी.
दोनों के नाम पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी थी.

5 साल में बढ़ी थी संपत्ति

2024 के चुनावी हलफनामे के अनुसार बीते पांच साल में अजित पवार की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई थी. 2019 की तुलना में उनकी अचल संपत्ति करीब 10 करोड़ रुपये बढ़ी थी. वहीं, हलफनामे में उनके ऊपर 21.39 करोड़ रुपये की देनदारी भी दर्ज थी.

गौरतलब है कि 2019 में दिए गए शपथ पत्र में अजित पवार ने 37 करोड़ 15 लाख 70 हजार 29 रुपये की अचल संपत्ति और 8 करोड़ 22 लाख 60 हजार 680 रुपये की चल संपत्ति होने की जानकारी दी थी.’

What's your reaction?

Related Posts