Raigarh Elephant Death: रायगढ़ जिले में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब घरघोड़ा विकासखंड के ग्राम कया के जंगल से एक और दुखद खबर सामने आई है. यहां एक हाथी का बच्चा दो बड़ी चट्टानों के बीच फंसा हुआ मृत मिला.
बताया जा रहा है कि हाथी का बच्चा चट्टानों के बीच गिर गया था. उसे निकालने की कोशिश में हाथियों का पूरा झुंड रात भर वहीं डटा रहा. हाथी लगातार चिंघाड़ते रहे और बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह बच नहीं सका.

कैसे हुई हाथी के बच्चे की मौत
27 जनवरी की शाम को गांव के लोगों ने जंगल में हाथी के बच्चे का शव देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. जानकारी के मुताबिक हाथी का बच्चा चट्टानों के बीच गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे के गिरने के बाद हाथियों का झुंड पूरी रात वहीं रहा और उसे निकालने की कोशिश करता रहा.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई. लेकिन रात होने, इलाका दुर्गम होने और आसपास हाथियों की मौजूदगी के कारण टीम तुरंत घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.
पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार
डीएफओ रायगढ़ ने बताया कि 28 जनवरी की सुबह वन विभाग की टीम आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 1310 में घटनास्थल पर पहुंची. जांच में पता चला कि मृत हाथी का बच्चा नर था. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद हाथी के शव को वहीं जला दिया गया.
ग्रामीणों को किया गया सतर्क
हाथी के बच्चे की मौत के बाद झुंड के हाथी आक्रामक हो सकते हैं. इसे देखते हुए वन विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों को अलर्ट किया है. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों के आने-जाने वाले इलाकों में न जाएं और जंगल में जाने से बचें. अगर कहीं हाथियों की मौजूदगी दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें.



















