ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंगतकनीकीव्यापार

Rule Change 1st February 2026: 1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम, सिगरेट होगी महंगी, LPG और FASTag पर भी असर

Rule Change 1st February 2026: देश में 1 फरवरी 2026 से कुछ नए नियम लागू होने जा रहे हैं. इनका सीधा असर आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. बजट के साथ सरकार ने इन बदलावों का ऐलान किया है. इसमें गैस, ईंधन, तंबाकू, FASTag और बैंक से जुड़े नियम शामिल हैं. चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि क्या-क्या बदलने वाला है.

LPG सिलेंडर की कीमत बदलेगी

हर महीने की तरह 1 फरवरी को भी गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी. 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घट भी सकते हैं और बढ़ भी सकते हैं. इसका असर सीधे किचन के बजट पर पड़ेगा.

Rule Change 1st February 2026
Rule Change 1st February 2026

CNG, PNG और हवाई ईंधन की दरें

1 फरवरी को CNG, PNG और विमान में इस्तेमाल होने वाले ईंधन की नई कीमतें भी तय होंगी. अगर दाम बढ़ते हैं तो गाड़ी चलाना और हवाई सफर महंगा हो सकता है.

सिगरेट और तंबाकू होंगे महंगे

पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू पर सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया है. नई एक्साइज ड्यूटी और सेस लागू होगा. इसका मतलब साफ है कि ये चीजें अब पहले से ज्यादा महंगी मिलेंगी. तंबाकू इस्तेमाल करने वालों को झटका लग सकता है.

FASTag वालों को राहत

FASTag इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है. 1 फरवरी से नया FASTag लेने पर गाड़ी का KYC करवाना जरूरी नहीं होगा. इससे लोगों का समय बचेगा और FASTag लेना आसान हो जाएगा.

फरवरी में ज्यादा बैंक छुट्टियां

फरवरी महीने में बैंक कई दिन बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां और कुछ खास दिन शामिल हैं. ऐसे में जरूरी बैंक काम पहले से निपटा लेना बेहतर रहेगा.

पहले से तैयारी जरूरी

1 फरवरी से लागू होने वाले ये नियम घर के खर्च, सफर और रोजमर्रा की जरूरतों को प्रभावित करेंगे. सिगरेट और पान मसाला महंगे हो सकते हैं और गैस के दाम भी बदल सकते हैं.

इसलिए बेहतर है कि लोग पहले से इन बदलावों को ध्यान में रखें और अपने खर्च और जरूरी कामों की योजना बनाकर चलें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो.

What's your reaction?

Related Posts