ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

Kajal Murder Case: पति ने डंबल से की थी SWAT महिला कमांडो की हत्या, 4 महीने की गर्भवती थी पत्नी

Kajal Murder Case: दिल्ली से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस में SWAT कमांडो के तौर पर काम कर रही 27 साल की काजल की उसके पति अंकुर ने हत्या कर दी. काजल चार महीने की गर्भवती थी. आरोपी पति अंकुर डिफेंस मिनिस्ट्री में क्लर्क है. आरोप है कि उसने लोहे के डंबल से काजल के सिर पर वार कर उसकी जान ले ली.

पूरा मामला क्या है

काजल और अंकुर की मुलाकात साल 2022 में पढ़ाई के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. परिवार वालों ने शादी से मना किया, लेकिन दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली. शादी के वक्त दोनों सरकारी नौकरी में थे. काजल दिल्ली पुलिस में SWAT कमांडो थी और अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क था.

शादी के करीब 15 दिन बाद ही रिश्ते में तनाव शुरू हो गया. काजल के परिवार का कहना है कि अंकुर गाड़ी और पैसों की मांग करने लगा. दहेज को लेकर वह काजल को परेशान करने लगा.

Kajal Murder Case
Kajal Murder Case

भाई को फोन कर दी हत्या की जानकारी

परिजनों का आरोप है कि 22 जनवरी को अंकुर ने काजल के भाई को फोन कर कहा कि उसने काजल को मार दिया है और आकर शव ले जाए. इसके बाद परिवार और पुलिस को इस भयानक घटना की जानकारी मिली.

डंबल से किया हमला

काजल के पिता राकेश ने बताया कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत से दिल्ली पुलिस में कमांडो की नौकरी पाई थी. उन्होंने कहा कि काजल चार महीने की गर्भवती थी. दहेज के लालच में अंकुर ने लोहे के डंबल से उसके सिर पर वार किया, जिससे मां और पेट में पल रहे बच्चे दोनों की मौत हो गई.

काजल की मां मीना देवी ने बताया कि बेटी की शादी के बाद उन्होंने ससुराल वालों को पैसे देने के लिए अपने और पति के नाम पर 10 लाख रुपये का लोन लिया था.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

29 जनवरी को काजल का शव हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर गांव लाया गया. पूरे गांव में शोक का माहौल था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. काजल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

फॉरेंसिक जांच में डंबल पर खून के निशान मिले हैं. पुलिस ने आरोपी पति अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

What's your reaction?

Related Posts