FIR Against Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनके खिलाफ एक नया मामला सामने आया है. बुधवार को बेंगलुरु में रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है.
शिकायत में कहा गया है कि रणवीर सिंह ने एक पब्लिक मंच पर मजाक के दौरान अजीब तरह के हाव-भाव दिखाए. उन्होंने इसकी तुलना फिल्म कांतारा में दिखाई गई दैव परंपरा से कर दी. इससे समाज के कई लोगों को ठेस पहुंची. जिस मामले को लेकर शिकायत हुई है, वह घटना गोवा की बताई जा रही है.

शिकायतकर्ता ने क्या कहा
शिकायतकर्ता प्रशांत मेथिल, उम्र 46 साल, ने कहा है कि देवता को भूत कहना गलत और आपत्तिजनक है. यह धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि रणवीर सिंह ने खुले मंच से ऐसी बात कही, जिससे भक्तों को दुख पहुंचा और नाराजगी फैली.
शिकायतकर्ता का कहना है कि रणवीर सिंह ने यह बात जानबूझकर एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर कही. उन्हें पहले से पता था कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं और समाज में तनाव बढ़ सकता है. आरोप है कि उन्होंने चावुंडी दैव को महिला भूत कहा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह FIR बुधवार को दर्ज की गई. अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट अदालत ने बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथिल की शिकायत पर पुलिस को जांच का आदेश दिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है. रणवीर सिंह पर कर्नाटक की धार्मिक परंपरा भूत कोला का मजाक उड़ाने का आरोप है.
न्यूयॉर्क में हैं रणवीर सिंह
बताया जा रहा है कि जिस कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ, वह 28 जनवरी 2026 को गोवा में हुआ था. FIR दर्ज होने के बाद अभी तक रणवीर सिंह की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल वह अपनी करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क में हैं.



















