ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

Baikunth to Urkura Fourth Railway Line: बैकुंठ-उरकुरा के बीच बनेगी चौथी रेल लाइन, 426 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

Baikunth to Urkura Fourth Railway Line: रायपुर. रेल मंत्रालय ने बैकुंठ से उरकुरा के बीच चौथी रेल लाइन बनाने की मंजूरी दे दी है. यह लाइन करीब 26.40 किलोमीटर लंबी होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 426 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह काम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत किया जाएगा.

Also Read This: CG Cyber Cell: ‘बिना दूल्हे की बारात’ जैसे छत्तीसगढ़ के साइबर थाने! 15 में से 14 थानों में ‘निरीक्षक’ के पद ही मंजूर नहीं, कैसे पकड़े जाएंगे ठग?

Baikunth to Urkura Fourth Railway Line
Baikunth to Urkura Fourth Railway Line

बढ़ते ट्रैफिक से मिलेगी राहत

अभी इस रेल लाइन पर तीन ट्रैक हैं. लेकिन उद्योगों और मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने से यहां काफी दबाव है. इस रूट पर ट्रेनों का दबाव 158 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. अनुमान है कि साल 2027 तक यह और बढ़ जाएगा. ऐसे में चौथी लाइन बनने से ट्रेनों की आवाजाही आसान होगी और देरी भी कम होगी.

परियोजना से क्या फायदे होंगे

यह लाइन ऊर्जा, सीमेंट और खनिज से जुड़े इलाकों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. नई लाइन बनने से फैक्ट्रियों और कारोबारियों को माल भेजने में आसानी होगी. इससे व्यापार को रफ्तार मिलेगी. साथ ही, निर्माण के दौरान और बाद में लोगों को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे.

Also Read This: पीएम आवास योजना में नए दिशा निर्देश: अगस्त 2024 से पहले जमीन पर कब्जा रखने वाले ही बन सकेंगे मकान के मालिक

यात्रियों को भी होगा फायदा

मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के लिए अलग रास्ता मिलने से आम यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने की परेशानी कम होगी. सफर ज्यादा आसान और समय पर होगा.

इलाके के विकास को मिलेगा बढ़ावा

रेल मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला इलाके के विकास के लिए काफी अहम है. इस लाइन के बनने से रेलवे की क्षमता बढ़ेगी और आने वाले समय में पूरे क्षेत्र को इसका फायदा मिलेगा.

Also Read This: आयुष्मान योजना में नए नियम: 20 बेड पर तीन एमबीबीएस डॉक्टर अनिवार्य

What's your reaction?

Related Posts