ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़व्यापार

Raipur Job Fair 2026: रायपुर में रोजगार मेला शुरू, 15 हजार युवाओं को नौकरी का मौका

CG Job Fair: रायपुर में युवाओं के लिए रोजगार मेला शुरू हो गया है. यह राज्य स्तरीय रोजगार मेला 29 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. आयोजन सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जा रहा है.

15 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

यह रोजगार मेला कौशल विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और रोजगार विभाग की ओर से आयोजित किया गया है. तीन दिन चलने वाले इस मेले में करीब 15 हजार युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद है. जिन युवाओं ने अपने-अपने जिलों में आवेदन किया है, उनका अलग-अलग तारीखों में इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू के आधार पर ही नौकरी दी जाएगी. मेले में कई निजी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन करेंगी.

CG Job Fair
CG Job Fair

कहां कराना होगा पंजीयन

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को पंजीयन कराना जरूरी है. इसके लिए www.erojgar.cg.gov.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा रोजगार मेले में पहुंचकर भी पंजीयन किया जा सकता है. जिन युवाओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे अब भी आवेदन कर सकते हैं.

कौन-कौन से दस्तावेज लाने जरूरी

इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. जिन लोगों ने पहले से पंजीयन करा लिया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है. रोजगार मेले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हेल्पडेस्क या स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर से संपर्क किया जा सकता है.

What's your reaction?

Related Posts