Ayodhya Hindu New Year Event: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हिंदू नव वर्ष को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. 19 मार्च को हिंदू नव वर्ष मनाया जाएगा. इसी को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई अहम जानकारियां साझा कीं.
राष्ट्रपति मुर्मू के आने की तैयारी
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 19 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अयोध्या आने को लेकर सहमति बन चुकी है. हिंदू नव वर्ष के दिन राष्ट्रपति राम मंदिर परिसर में निर्माण में लगे करीब 400 मजदूरों को सम्मानित करेंगी. इसके बाद वह भगवान राम के दर्शन भी करेंगी.

400 साल पुरानी रामायण बनेगी खास आकर्षण
उन्होंने बताया कि राम मंदिर की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करने के लिए एक खास धरोहर मंदिर को मिली है. दिल्ली के केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय ने करीब 400 साल पुरानी वाल्मीकि रामायण राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी है. यह रामायण अब मंदिर पहुंच चुकी है और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.
राम यंत्र स्तोत्र भी मंदिर पहुंचा
इसके साथ ही कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य की ओर से राम यंत्र स्तोत्र भी ट्रस्ट को दिया गया है. इसे भी मंदिर परिसर में लाया गया है. आगे चलकर इन पवित्र वस्तुओं को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.
देश-विदेश की पुरानी रामायणें भी होंगी शामिल
नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट एक खास समिति बना रहा है. यह समिति देश और विदेश में अलग-अलग भाषाओं में मौजूद पुरानी और दुर्लभ रामायणों का चयन करेगी. इसके लिए जल्द ही एक सार्वजनिक विज्ञापन जारी किया जाएगा. जिन लोगों के पास पुरानी रामायणें हैं, वे उन्हें समिति के सामने पेश कर सकेंगे. जांच के बाद चुनी गई रामायणों को मंदिर में रखा जाएगा.
राम भक्तों का स्मारक मार्च तक होगा तैयार
उन्होंने बताया कि जिस अस्थायी मंदिर में पहले भगवान रामलला विराजमान थे, उसे फरवरी के अंत तक स्मारक के रूप में तैयार कर लिया जाएगा. वहीं राम मंदिर आंदोलन में जान देने वाले भक्तों का स्मारक मार्च महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.
निर्माण कंपनियां जल्द करेंगी काम पूरा
नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि अप्रैल के अंत तक एलएंडटी और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज अपना काम पूरा कर लेंगी और साइट से हट जाएंगी. साथ ही मंदिर परिसर में लाइटिंग और दिशा बताने वाले बोर्ड लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
अयोध्या में हिंदू नव वर्ष को लेकर माहौल काफी खास रहने वाला है और श्रद्धालुओं के लिए कई नए आकर्षण देखने को मिलेंगे.



















