ब्रेकिंग खबरें

व्यापारट्रेंडिंग

चांदी की एडवांस बुकिंग बंद, मुंबई में कीमतें पहली 2,00,000 के पार

मुंबई. धनतेरस से पहले चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी और बाजार में चांदी की कमी ने तहलका मचा दिया है। कम आपूर्ति और मांग में तेजी के चलते वायदा बाजार के मुकाबले हाजिर बाजार में चांदी 30,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक के प्रीमियम पर बिक रही है। मुंबई के जवेरी बाजार के ज्वैलर्स ने नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। धनतेरस और दिवाली लोग चांदी की जमकर बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन ग्राहकों की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने के कारण बुलियन कारोबारी फिलहाल चांदी के एडवांस ऑर्डर लेने से परहेज कर रहे हैं।

सिल्वर इम्पोरियल के एमडी राहुल मेहता ने कहा, मार्केट में चांदी की भारी कमी है। यह सिर्फ दिवाली की वजह से नहीं है। सेंट्रल बैंक और सरकारें भी खरीदारी कर रही हैं। साथ ही इंडस्ट्री अपने भविष्य के दाम सुरक्षित करने के लिए अभी से बुकिंग कर रही है। यही वजह है कि चांदी ऊपर जा रही है और फिलहाल यह ट्रेंड जारी रहेगा। वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 53 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर है। जबकि मुंबई में चांदी पहली बार 2,00,000 रुपए प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई है। जयपुर में सर्राफा बाजार में 10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 2,000 रुपए के पार हो गई, जबकि गत वर्ष यह 1100 रुपए में मिल रहा था। जयपुर में चांदी बुधवार को 1,81,000 रुपए किलोग्राम थी।

What's your reaction?

Related Posts