
भारतीय बाजार में आजकल उन गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही हैं, जिन्हें शहरों की भीड़-भाड़ और ट्रैफिक में स्मूद तरीके से चलाया जा सके. ऐसे में लोग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं. अगर आपका भी ऐसी कोई गाड़ी खरीदने का प्लान है तो यहां हम आपको पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली कुछ गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि किफायती कीमत के साथ इंडियन मार्केट में मौजूद हैं.
Tata Nexon
पहली गाड़ी टाटा नेक्सन है. यह अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद एसयूवी मानी जाती ही. इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो यह 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस एसयूवी को BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.
Kia Sonet
दूसरी गाड़ी किआ सोनेट है. इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. यह ऑटोमैटिक मोड में 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. गाड़ी में 6 एयरबैग के साथ ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट और 1 एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
Mahindra XUV 3XO
तीसरी कार महिंद्रा की XUV 3XO है. यह SUV बेहतरीन फीचर्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है. इसमें 1.2 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो यह 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक के बीच है. इसमें 6 एयरबैग्स, TPMS, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Fronx
यह अपने सेगमेंट की सबसे किफयती पेट्रोल ऑटोमैटिक कार है. इस गाड़ी की कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होकर 13.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह गाड़ी ऑटोमैटिक मोड में 20.01-22.89kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.