Ambikapur Navodaya School Food Issue: सरगुजा जिले के खलिबा गांव में बने नवोदय विद्यालय के बच्चों ने खाने को लेकर बड़ी शिकायत की है. बच्चों का कहना है कि उन्हें रोज बहुत खराब खाना दिया जा रहा है. कई बार खाने में कीड़े, मकड़ी निकलती है. एक बार तो दाल में फिटकरी तक मिली हुई थी.
खाने की क्वालिटी पर सवाल
छात्रों ने मीडिया टीम को मेस में ले जाकर पूरा हाल दिखाया. बच्चों ने बताया कि खाना न तो साफ होता है और न ही ठीक से बनता है. जब इस बारे में मेस सुपरवाइजर से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि राशन सप्लाई करने वाला ठेकेदार ठीक से सामान नहीं देता. समय पर अच्छा अनाज नहीं आता. साथ ही मेस में कर्मचारियों की भी कमी है, जिससे खाना और खराब हो जाता है.

दाल के नाम पर पीला पानी
बच्चों का कहना है कि दाल में दाल कम और पानी ज्यादा होता है. रंग भी सिर्फ पीला पानी जैसा दिखता है. खाने में कीड़े निकलना आम बात हो गई है. अंडे बहुत छोटे दिए जाते हैं. चिकन के नाम पर बस दो-चार छोटे टुकड़े मिलते हैं. आरोप है कि एक चिकन पीस को काटकर चार टुकड़े बना दिए जाते हैं.
हर साल 1 करोड़ खर्च, फिर भी परेशानी
इस स्कूल में करीब 432 बच्चे पढ़ते हैं और सभी हॉस्टल में रहते हैं. सरकार की तरफ से हर बच्चे के खाने पर रोज 74 रुपये दिए जाते हैं. साल भर में यह रकम करीब 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है. इसके बाद भी बच्चों को अच्छा खाना न मिलना चिंता की बात है.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
बच्चों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन को इस सबकी जानकारी है. कई बैठकों में खाने की शिकायत उठाई गई, लेकिन छात्रों को बोलने तक नहीं दिया जाता. ठेकेदार पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती.
जांच के आदेश
यह मामला उस समय सामने आया जब 12वीं के छात्रों के विदाई समारोह के दौरान शिक्षक और छात्र आमने-सामने आ गए. मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा पहुंचे और बच्चों की बात सुनी. उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. स्कूल प्रबंधन अब शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है.
विदाई समारोह में भी हुआ विवाद
विदाई समारोह के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल के उप प्राचार्य का व्यवहार ठीक नहीं है. छात्रों का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान बेवजह रोक-टोक की गई और गलत आरोप लगाकर कार्यक्रम बीच में ही बंद करा दिया गया. फिलहाल स्कूल प्रबंधन इस मामले की भी जांच कर रहा है.



















