ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री शाह, नक्सलवाद पर करेंगे बड़ी समीक्षा बैठक

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. वे 7 फरवरी की रात रायपुर पहुंचेंगे. अगले दिन यानी 8 फरवरी को रायपुर में नक्सलवाद को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक करेंगे.

बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियानों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके बाद अमित शाह बस्तर जाएंगे, जहां वे पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Also Read This: प्रिंसिपल और शिक्षक की प्रताड़ना ने ली जान! 12वीं के छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइट नोट में लिखा – इन्हें माफी नहीं मिलनी चाहिए

Also Read This: Bhupesh Baghel Sex CD Case: सेक्स सीडी कांड में फिर बढ़ी हलचल, सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे भूपेश बघेल

गौरतलब है कि अमित शाह इससे पहले भी पंडुम महोत्सव में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने ही यह ऐलान किया था कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. उनके इस बयान के बाद से नक्सलियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई चल रही है.

सरकार का दावा है कि इन अभियानों का असर साफ दिख रहा है और नक्सलवाद अब कमजोर पड़ रहा है. अमित शाह के इस दौरे को नक्सल मोर्चे पर आगे की दिशा तय करने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

Also Read This: India EU Free Trade Agreement: 18 साल का इंतजार खत्म, भारत-ईयू ट्रेड डील से बदलेगा बाजार; जानिए क्या क्या होगा सस्ता

What's your reaction?

Related Posts