केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारी बारिश के बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शाह सिरहसार भवन पहुंचे, जहां उन्होंने पारंपरिक मुरिया दरबार में हिस्सा लिया और मांझी-चालाकी परिषद के सदस्यों से मुलाकात की।
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि 2031 तक बस्तर का हर गांव सर्वसुविधायुक्त होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उस समय तक हर घर तक बिजली, पानी, सड़क और संचार सुविधा पहुंच जाएगी। साथ ही सभी के बैंक खाते खुलेंगे और मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रहेगी। शाह ने कहा, 2031 तक बस्तर का हर गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा होगा, ताकि किसी को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।
गृह मंत्री ने यह भी घोषणा की कि जो गांव नक्सल मुक्त घोषित होंगे, उन्हें एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, बस्तर में नक्सल हिंसा अब खत्म होने की कगार पर है। हमारा लक्ष्य है कि 2026 तक पूरे क्षेत्र से नक्सलवाद का खात्मा किया जाए।
अमित शाह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, हिंसा से किसी का भला नहीं होता। नई पीढ़ी को नक्सलियों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। देश और बस्तर का भविष्य शिक्षा, विकास और शांति में है, बंदूक में नहीं।