ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयखेलछत्तीसगढ़

13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में अमित शाह होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिन पहले ही चार दिनों तक राजधानी रायपुर में रहकर लौटे हैं, अब वे एक बार फिर से 12 दिनों बाद 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक का समापन करने के लिए जगदलपुर आएंगे। इसी दिन प्रदेश सरकार के दो साल भी पूरे हो रहे हैं। प्रदेश सरकार अपने दो साल पूरे होने पर कई आयोजन करने वाली है। एक बड़े आयोजन में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आएंगे। यह आयोजन 22 दिसंबर को होगा। केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उन्होंने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का ऐलान किया है। अब नक्सलवाद अंतिम सांसें भी ले रहा है। नक्सलवाद को लेकर अमित शाह छत्तीसगढ़ और दिल्ली में लगातार रणनीति भी बना रहे हैं। राजधानी रायपुर में ही तीन दिनों तक डीजी-आईजी कांफ्रेंस में एक बार फिर से नक्सलवाद को समाप्त करने के साथ ही बस्तर के विकास का रोडमैप तैयार किया गया है। इस कांफ्रेंस में तीन दिनों तक यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहे हैं। वे भी एक दिन पहले ही शाम को दिल्ली लौटे हैं।

बस्तर ओलंपिक में बीते साल भी आए थे
अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन में बीते साल भी आए थे, एक बार फिर से बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। 11 दिसंबर से संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन जगदलपुर में होगा। इसमें साढ़े तीन हजार खिलाड़ी शामिल होंगे। डिप्टी सीएम और खेल मंत्री अरुण साव ने बताया, 13 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। श्री साव ने बताया, बस्तर ओलंपिक में नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी शामिल होंगे। श्री साव ने कहा, हमारी सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम तय किए जा रहे है। एक बड़े कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शामिल होंगे।

What's your reaction?

Related Posts