
सलमान खान जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ में दिखाई देंगे. फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया को सौंपी गई है, जिन्होंने फिल्म ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी. अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अंकुर भाटिया की एंट्री हो गई है, जिनकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक… ‘मेकर्स ने फिल्म में अहम भूमिका निभाने के लिए अंकुर को चुना है. एक्टर को भी फिल्म की कहानी पसंद आ गई है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी.’
बता दें कि अंकुर ने साल 2010 में आई फिल्म ‘ग्रांट सेंट शेविंग कंपनी’ के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जिसका निर्देशन पायल सेठी ने किया था. उन्होंने राम चरण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘जंजीर’ में भी काम किया है, जिसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने ही किया था. इसके अलावा अंकुर, श्रद्धा कपूर की ‘हसीना पारकर’, रणदीप हुड्डा की ‘सरबजीत’ और शाहिद कपूर की ‘ब्लडी डैडी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.