एक समय अपनी बला की खूबसूरती से टेनिसप्रेमियों के दिलों पर राज करने वालीं अन्ना कोर्निकोवा लंबे समय बाद सार्वजनिक तौर पर नजर आईं। इस बार वे अपने तीनों बच्चों निकोलस और लूसी (7 वर्ष) तथा मैरी (5 वर्ष) के साथ उनके स्कूल जाती हुई दिखाई दीं। 1995 से 2003 तक के अपने आठ साल के छोटे से प्रोफेशनल करियर के दौरान अपने खेल से ज्यादा ग्लैमर के कारण हमेशा सुर्खियों में रहीं अन्ना न तो कोई खिताब जीत सकी थीं न ही किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल तक पहुंचीं। इसके बावजूद उन्हें स्पोर्ट्स इलेस्ट्रेटेड, मैक्सिम, एफएचएम जैसी पत्रिकाओं के कवर पेज पर स्थान मिलता रहा था। इससे ही उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेकिन अब वह जब गुजरे जमाने की बात हो गई। टेनिस, फैशन और ग्लैमर से भरा उनका जीवन अब पूरी तरह परिवार और बच्चों की परवरिश को समर्पित है। जब वह बच्चों के साथ दिखाई दीं तो उन्हें पहचानना आसान नहीं था। इससे पहले भी जनवरी 2025 में लगभग दो वर्षों बाद देखा गया था जब वे व्हीलचेयर पर दिखी थी। उस समय वे ऑर्थोपेडिक जूते पहने हुए अपनी बेटियों के साथ नजर आई थीं। लेकिन अब ताजा तस्वीरों में वे बेहद सादगीपूर्ण अंदाज में ब्लैक शॉर्ट्स, स्वेट शर्ट और सफेद टॉप में, एक हाथ से बेटे को सहारा देते दिखाई दीं।