
हाल ही में इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी की कहानी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। राजा रघुवंशी, जो अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे, को सोनम ने सुपारी किलर और अपने प्रेमी की मदद से हत्या करवा दी। इसी तरह का एक मामला प्रयागराज में भी सामने आया है, जहां एक युवक अपनी पत्नी के साथ गोवा जाते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। पत्नी ने मायके पहुंचकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दस दिन बाद जब युवक वापस लौटा, तो सच्चाई सामने आई।
प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक परिवार के इकलौते बेटे ने तीन साल पहले भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र की एक युवती से विवाह किया। युवक गोवा में अपने पिता के साथ एक कंपनी में कार्यरत है, और छह महीने पहले उसकी पत्नी भी गोवा में उसके साथ रहने आई। तीन जून को युवक अपनी पत्नी को लेकर सुरियावां स्थित उसके मायके गया और चार जून को दोनों प्रयागराज पहुंचे, जहां से उन्हें गोवा जाना था।
प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने से पहले वह अचानक लापता हो गया। उसके गायब होने की रिपोर्ट परिजनों ने सरायममरेज थाने में दर्ज कराई। लगभग दस दिन बाद जब वह वापस आया, तो उसने बताया कि रेलवे स्टेशन पर उसकी पत्नी के पूर्व परिचित दो युवक उससे मिले थे।
एक युवक को उसकी पत्नी के सामने पीटने के बाद, दो युवकों ने उसे कोलकाता जाने वाली ट्रेन में अपने साथ बैठा लिया, जबकि उसकी पत्नी को छोड़ दिया। कोलकाता में, उन युवकों ने उसे बंधक बना लिया और लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे। किसी तरह से वह 13 जून को उनके चंगुल से भागकर अपने घर पहुंचा। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सरायममरेज थाने की पुलिस का कहना है कि युवक के परिजनों को सुरियावां में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है।