तकनीकीट्रेंडिंग

Apple Foldable iPhone: Samsung की बादशाहत खतरे में, Apple ला रहा है फोल्डेबल iPhone

Apple Foldable iPhone: एपल अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें कितना बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा, नया कैमरा सिस्टम कैसा होगा और कीमत क्या होगी? ऐसे सभी सवालों के जवाब यहां पढ़ें.

एपल ने सैमसंग के फोल्डेबल मार्केट का खेल बिगाड़ने की बड़ी तैयारी कर ली है. एपल जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल आईफोन मार्केट में उतारने वाला है. कंपनी साल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये iPhone X के बाद Apple का सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव माना जाएगा.

कैसा होगा Apple का फोल्डेबल iPhone?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोल्डेबल iPhone बुक-स्टाइल डिजाइन में आएगा, ठीक वैसे ही जैसे Samsung का Galaxy Z Fold का डिजाइन है. संभावना है कि एपल के फोल्डेबल आईफोन में 7.8 इंच की इनर फोल्डेबल डिस्प्ले, 5.5 इंच का कवर स्क्रीन देखने को मिले. खुलने पर इसकी मोटाई करीब 4.5mm, बंद होने पर 9mm हो सकती है. ये दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोनों में से एक हो सकता है.

क्या होंगे नए फीचर्स और कीमत

Apple का ये फोल्डेबल iPhone कई नए बदलावों के साथ आ सकता है. इसमें FaceID की जगह साइड-माउंटेड TouchID, नया डुअल रियर कैमरा सेटअप, Meta Lens वाला फ्रंट कैमरा और Apple Pencil का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा नया iOS 27, जो खासतौर पर फोल्डेबल स्क्रीन के लिए डिजाइन किया जा रहा है.

Apple अपने इस डिवाइस को अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च कर सकता है. इस हिसाब से इसकी संभावित कीमत लगभग 1.72 लाख रुपये ($2000) हो सकती है. यानी ये iPhone लोगों के लिए एक लग्जरी डिवाइस बन सकता है.भारत और चीन होंगे बड़े मार्केट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने इस फोल्डेबल फोन को लेकर सबसे पहले चीन जैसी मार्केट पर फोकस करेगा. यहां फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. भारत में भी Apple के प्रीमियम यूजर्स इस डिवाइस को लेकर काफी एक्साइटेड हो सकते हैं.

Apple क्यों देर कर रहा है लॉन्च में?

Apple हमेशा से टेक्नोलॉजी को मजबूत होने देता है और उसके बाद ही नया प्रोडक्ट लाता है. Samsung और दूसरे Android कंपनियों ने अब तक कई फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च किए हैं. लेकिन Apple इस बीच हिंज मजबूत करने, स्क्रीन क्रीज हटाने, और टिकाऊपन बढ़ाने पर फोकस कर रहा है.

सैमसंग की बादशाहत को खतरा

Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने हाल में धमाकेदार एंट्री की थी. सिर्फ 48 घंटे के भीतर 2 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बुकिंग से ये साफ हो गया कि अब लोग नॉर्मल स्मार्टफोन से हटकर फोल्डेबल टेक्नोलॉजी की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में अगर Apple अगले साल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लेकर आता है, तो ये Samsung के बने-बनाए खेल पर पानी फेर सकता है.

Apple का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि वो भले ही किसी नई टेक्नोलॉजी को देर से अपनाए, लेकिन जब भी करता है, तो परफेक्शन के साथ करता है. ऐसे में Samsung की मौजूदा लीड को Apple का फोल्डेबल iPhone सीधी चुनौती दे सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button