
कनाडा में एप्पल वॉच की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई. एप्पल वॉच से हृदय गति बढ़ने की मिली चेतावनी से वह समय रहते अस्पताल पहुंच सका और डॉक्टर ने उसकी जान बचा ली.
रिपोर्ट के मुताबिक, पेशे से दमकलकर्मी 44 वर्षीय ट्रैविस चाल्मर्स अपने बेटे के साथ हॉकी खेल रहे थे. तभी अचानक उन्हें सीने और सिर में दर्द होने लगा. ट्रैविस चाल्मर्स को लगा कि उसे ऐसा फ्लू और एलर्जी की वजह से हो रहा है. इस बीच एप्पल वॉच ने उन्हें हृदय गति असामान्य रूप से बढ़ने की चेतावनी दी. लगातार अलर्ट ने उन्हें अस्पताल जाने के लिए प्रेरित किया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने वाला था. एप्पल वॉच ने शुरुआत में एट्रियल फिब्रिलेशन (एएफआईबी) का पता लगाया. यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें हृदय गति अनियमित और तेज हो जाती है. यह स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकती है.