नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सर्वर में अचानक गड़बड़ी से हवाई यातायात ठप हो गया है। पिछले एक घंटे से करीब 25 विमान टेकऑफ (Takeoff) के लिए रनवे पर खड़े हैं, जिससे सभी प्रमुख एयरलाइंस (Airlines) की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इंडिगो (IndiGo), एयर इंडिया (Air India) और अन्य कैरियर्स की फ्लाइट्स में देरी की घोषणाएं लगातार हो रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, ATC सर्वर (Server) में तकनीकी खराबी के कारण पायलट्स को क्लियरेंस (Clearance) नहीं मिल पा रहा है। इंडिगो की फ्लाइट्स में पैसेंजर्स को बार-बार अनाउंसमेंट (Announcement) के जरिए सूचित किया जा रहा है कि “ATC सर्वर में समस्या है, जिसके कारण डिले (Delay) हो रहा है।” यात्रियों में असमंजस की स्थिति है, क्योंकि आगे की डिले की अवधि या टेकऑफ का समय अभी अनिश्चित है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) की टीम सर्वर को रिस्टोर (Restore) करने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। इससे घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) दोनों प्रभावित हैं। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि फ्लाइट स्टेटस (Flight Status) चेक करें। विशेषज्ञों का कहना है कि साइबर इश्यू (Cyber Issue) या सॉफ्टवेयर ग्लिच (Software Glitch) हो सकता है। स्थिति सामान्य होने पर अपडेट जारी किया जाएगा।



















