आरबीआई ने भले ही आम लोगों की ईएमआई में कोई कटौती ना की हो, लेकिन बैंक, बिजनेस और कंज्यूमर्स के लिए 22 ऐसे ऐलान किए हैं, जिससे इन तीनों को ही फायदा तो होगा ही, साथ ही देश की इकोनॉमी को भी बड़ा बूस्ट होगा. इन 22 ऐलानों का शेयर बाजार ने जमकर स्वागत किया है और शेयर बाजार में भरपूर तेजी देखने को मिल रही है. बैंकिंग और एनबीएफसी स्टॉक्स में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी 55,500 के लेवल को भी पार कर गया है. जहां सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने भी लगातार 8 दिनों के सूखे को समाप्त किया और 260 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार इस तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
शेयर बाजार में बंपर तेजी
8 दिनों की लगातार गिरावट के बाद अक्टूबर महीने में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 81,068.43 अंकों पर दिखाई दिया. जबकि सेंसेक्स आज सुबह तेजी के साथ ही ओपन हुआ था, लेकिन जैसे ही आरबीआई ने पॉलिसी रेट का ऐलान किया और ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, वैसे शेयर बाजार में गिरावट आई और 80,173.24 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली और 250 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 24,867.95 अंकों के हाई पर पहुंच गया. वैसे निफ्टी 24,605.95 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी गया था.
बैंकिंग शेयरों में तेजी
आरबीआई की ओर से बैंकिंग को लेकर कई ऐलान किए हैं, जिससे बैंकिंग सेक्टर और इकोनॉमी को लॉन्ग टर्म में कई फायदे हो सकते हैं. जिसकी वजह से बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों को देखें तो कोटक बैंक के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. एक्सिस बैंक के स्टॉक शेयर बाजार बंद होने से पहले 2.25 फीसदी की तेजी के साथ करोबार करते हुए दिखाई दिए. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर में भी 5.50 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.