Bhupesh Baghel Sex CD Case: छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में एक बार फिर मामला चर्चा में है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर इस केस में दोबारा मुकदमा चलाने का रास्ता खुल गया है. सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब भूपेश बघेल हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
इससे पहले मार्च 2025 में CBI की विशेष अदालत ने भूपेश बघेल को इस मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया था. इसके बाद CBI ने इस फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में रिव्यू याचिका लगाई थी. अब सेशन कोर्ट के फैसले के बाद मामला फिर आगे बढ़ गया है.

भूपेश बघेल क्या बोले
सेशन कोर्ट के फैसले के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरा मामला कानून और अदालत की प्रक्रिया के तहत चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले ही इस केस से डिस्चार्ज किया जा चुका था. इसके बावजूद CBI की अपील पर सेशन कोर्ट ने फैसला दिया. अब उस फैसले के खिलाफ वे हाई कोर्ट जाएंगे.
अजय चंद्राकर का तंज
इस पूरे मामले पर BJP विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस केस में राजनीति वहां तक चली गई, जहां नहीं जानी चाहिए थी. अब कोर्ट का आदेश आ चुका है और अब बहुत देर हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा मामला दोबारा न हो, इसके लिए यह एक उदाहरण बनना चाहिए.
क्या है सेक्स सीडी कांड. जानिए पूरा मामला आसान शब्दों में
- अक्टूबर 2017 में एक सेक्स सीडी सामने आई.
- यह सीडी पूर्व मंत्री राजेश मूणत से जुड़ी बताई गई.
- रायपुर के सिविल लाइन थाने में केस दर्ज हुआ.
- उसी रात दिल्ली में पुलिस टीम ने छापा मारा.
- एक कॉपी सेंटर और साइबर कैफे से अश्लील सीडी जब्त की गई.
- 28 अक्टूबर को विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया गया.
- बाद में मामले की जांच CBI को सौंपी गई.
- 28 दिसंबर को विनोद वर्मा को जमानत मिल गई.
- 6 जून को CBI पूछताछ के बाद आरोपी रिंकू खनूजा ने आत्महत्या कर ली.
- 25 सितंबर 2018 को भूपेश बघेल की गिरफ्तारी हुई.
- उन पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया.
- भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था.
- करीब 7 साल बाद, 4 मार्च 2025 को CBI कोर्ट ने भूपेश बघेल को सभी आरोपों से बरी कर दिया.
अब सेशन कोर्ट के फैसले के बाद यह मामला फिर हाई कोर्ट तक पहुंचने वाला है, जिस पर सबकी नजर बनी हुई है.



















