Bijapur IED Recovery: बीजापुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी योजना को समय रहते फेल कर दिया है. 29 जनवरी 2026 को डीआरजी बीजापुर, इलमिड़ी थाना पुलिस, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं वाहिनी और बीडीएस टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की. इस दौरान नक्सलियों की ओर से लगाए गए दो शक्तिशाली IED बम बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिए गए.
सर्चिंग के दौरान मिली IED की जानकारी
जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को डीआरजी बीजापुर, इलमिड़ी थाना और छसबल 9वीं वाहिनी की टीम इलमिड़ी से लंकापल्ली इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान लंकापल्ली की कच्ची सड़क पर डिमाइनिंग करते समय जवानों को IED होने की आशंका हुई. इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सावधानी से तलाशी शुरू की.
तलाशी के दौरान सड़क के बीचों-बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए 20 से 30 किलो वजन के दो IED बम मिले.

बड़े वाहनों को उड़ाने की थी साजिश
जांच में पता चला कि ये IED कमांड स्विच सिस्टम से लगाए गए थे. इनका मकसद बड़े वाहनों को निशाना बनाना था. अगर समय रहते इन्हें नहीं हटाया जाता, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
इसके बाद मौके पर बीडीएस बीजापुर की टीम को बुलाया गया. टीम ने सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए दोनों IED बमों को वहीं सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया. इस दौरान इलाके में आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई थी.
सुरक्षा बलों की सतर्कता से टली बड़ी घटना
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह नक्सलियों की एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे जवानों की सतर्कता और तेज कार्रवाई से पूरी तरह नाकाम कर दिया गया. इस सफल ऑपरेशन से सुरक्षा बलों का हौसला और मजबूत हुआ है.
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए आगे भी सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी रहेंगे. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि आम लोगों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके. स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है.



















