ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराध

बीजेपी-कांग्रेसी नेता मिलकर खेल रहे थे जुआ, छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिविल लाइन पुलिस ने जरहाभाठा के जीनत पैलेस में दबिश देकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में तखतपुर के कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास शामिल है। जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 17 हजार रुपये जब्त किया है। जुआरियों को खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि शुक्रवार की रात जरहाभाठा स्थित जीनत पैलेस में जुआ की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने शादी घर जीनत पैलेस में दबिश दी। पुलिस की टीम ने पहली मंजिल के रूम नंबर एक की तलाशी ली। कमरे में तखतपुर के कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास समेत 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया।

कमरे में भाजपा और कांग्रेस के कई स्थानीय नेता थे। जिसमें संतोष कौशिक, नैन साहू, नरेंद्र रात्रे, जाकीर खान, मुन्ना श्रीवास, पवन पांडे, कैलाश देवांगन सहित अन्य लोग शामिल हैं।

पकड़े गए जुआरी

  • संतोष कौशिक (57) निवासी, ओमनगर, जरहाभाठा
  • प्रशांत मूर्ति(59) निवासी, विनोबा नगर, बिलासपुर
  • नैन साहू (41) निवासी, रामनगर तखतपुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष
  • नरेंद्र रात्रे (49) निवासी, आजाद नगर तखतपुर, पूर्व भाजपा पार्षद का पति
  • जाकीर खान (53) निवासी, पाठकपारा तखतपुर, भाजपा नेता
  • मुन्ना श्रीवास (64) निवासी, महामायापारा तखतपुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का पति और वर्तमान में पार्षद
  • पवन पाण्डेय (46) निवासी, बेलसरी तखतपुर, कांग्रेस नेता
  • कैलाश देवांगन (40) निवासी, होलिका चौक तखतपुर, भाजपा पार्षद
  • बउवा देवांगन (40) निवासी, तखतपुर
  • बल्लू पटेल (32) निवासी दीनदयाल नगर, मंगला
  • क्रेगी मार्टिन (51) निवासी विनोबा नगर, बिलासपुर
  • देवांश डोरा (26) निवासी विद्यानगर,बिलासपुर
  • विवेक मिश्रा (47) निवासी विद्यानगर, बिलासपुर
  • विशाल सिंह (45) निवासी नेहरू नगर, बिलासपुर

What's your reaction?

Related Posts