
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है। स्कूल खुलने के साथ ही 17 जून से 21 जून 2025 तक सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी।
यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखकर लिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 23 जून 2025 से स्कूल सामान्य समय के अनुसार संचालित होंगे।
विभाग ने सभी स्कूल प्रशासनों से इस नई समय-सारिणी का सख्ती से पालन करने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।