नई दिल्ली. देशभर के बाजारों में धनतेरस पर जबरदस्त खरीदारी हुई। लोगों ने दिल खोलकर खर्च किया। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, धनतेरस पर करीब एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।
पिछले साल धनतेरस पर 60 हजार करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी। इस वर्ष के अंतिम आंकड़े आने के बाद पिछले साल के मुकाबले इसमें दोगुना उछाल देखने को मिल सकता है।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि धनतेरस पर सोने-चांदी के गहनों, सिक्कों एवं अन्य वस्तुओं का कारोबार 60 हजार करोड़ को पार कर गया।
दिल्ली में 10 हजार करोड़ का आंकड़ा: दिल्ली में 10 हजार करोड़ से अधिक का सोना-चांदी बिका, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। अनुमान है कि देशभर में 25 टन सोने और 1000 टन चांदी की बिक्री हुई है। पिछले साल 20 टन सोना और 250 टन चांदी की खरीद-बिक्री हुई थी।
कारों की बिक्री में 25 फीसदी उछाल का अनुमान है। हुंदै मोटर इंडिया ने बताया कि उसने 14,000 वाहन बेचे, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है। मारुति ने 50,000 इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद जताई है।


















