ब्रेकिंग खबरें

तकनीकीट्रेंडिंग

8499 रुपये में मिल रहा 50MP के कैमरा वाला Samsung का 5G, अमेजन की बंपर सेल में कैशबैक भी

कम बजट में सैमसंग का 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Samsung Galaxy M06 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। खास बात है कि अमेजन की ग्रेट फ्रीडम सेल में आप इसे बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8749 रुपये है। ग्रेट फ्रीडम सेल में फोन पर 250 रुपये के कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 8499 रुपये में आपका हो जाएगा।

8499 रुपये में मिल रहा 50MP के कैमरा वाला सैमसंग का 5G, अमेजन की बंपर सेल में कैशबैक भी

फोन पर कंपनी 437 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी M06 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी अपनी गैलेक्सी M सीरीज के इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया यह डिस्प्ले 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी M06 5G में 5G, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

What's your reaction?

Related Posts