
Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (Chhattisgarh Monsoon Session 2025) 14 जुलाई से शुरू होगा. हालांकि इससे पहले 11 जुलाई को विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय यानी महानदी भवन में होगी. मानसून सत्र से पहले होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है. साथ ही विधानसभा सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर चर्चा हो सकती है.
मानसून सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले 11 जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक 11.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी. इस बैठक में विधानसभा सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर चर्चा हो सकती है.
कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी थी मुहर
इससे पहले सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 जून को कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के गठन की मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा “कृषक उन्नति योजना” का दायरा बढ़ाया गया. वहीं कर्मचारियों के भविष्य में सेवानिवृत्ति (रिटायर) के समय पेंशन भुगतान संबंधी दायित्वों के बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ पेंशन फंड (Chhattisgarh Pension Fund) के गठन की अनुमति दी गई थी.
हंगामेदार होने वाला है मानसून सत्र
बता दें कि 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. इस मानसून सत्र के लिए विधायकों ने अब तक करीब एक हजार सवाल तैयार किए हैं. खास बात ये है कि इन सवालों में सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार से जवाब मांग रहे हैं.