CG Vyapam Vacancy 2025: इंडियन बैंक ने युवाओं के लिए शानदार मौका दिया है। बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 171 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 से 13 अक्तूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर उपलब्ध है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिग्री होना जरूरी है। मान्य डिग्रियां इस प्रकार हैं –
स्नातक / बी.टेक / बी.ई.
स्नातकोत्तर / एमएससी
एमबीए / पीजीडीएम
एमसीए / एमएस
सीए / आईसीएसआई
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹1000
एससी/एसटी/पीएच: ₹175
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जाएगा।
वेतनमान
स्केल II: ₹64,820 – ₹93,960
स्केल III: ₹85,920 – ₹1,05,280
स्केल IV: ₹1,02,300 – ₹1,20,940
यह सैलरी बैंकिंग सेक्टर में आकर्षक पैकेज मानी जाती है।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में कुल 160 प्रश्न और 220 अंक होंगे।
अंग्रेजी भाषा: 20 प्रश्न, 20 अंक
व्यावसायिक ज्ञान (संबंधित विषय): 60 प्रश्न, 120 अंक
तर्कशक्ति: 40 प्रश्न, 40 अंक
मात्रात्मक योग्यता: 40 प्रश्न, 40 अंक
कुल समय – 2 घंटे
ध्यान दें, अंग्रेजी भाषा, तर्कशक्ति और मात्रात्मक योग्यता के अंक अंतिम मेरिट में शामिल नहीं होंगे। गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
इंटरव्यू
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (100 अंक) के लिए बुलाया जाएगा। अनारक्षित वर्ग के लिए रिक्तियों के 3 गुना और आरक्षित वर्ग के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।



















