
CG Weather Update: प्रदेश के मौसम में बुधवार से बदलाव की संभावना है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 19 मार्च से 21 मार्च तक बदली बारिश के चलते गमर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने जशपुर और उससे लगे जिलों में 22 मार्च को एक-दो स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. प्रदेश में मौसम में बदलाव के चलते तापमान में 3 दिनों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण पूर्व ईरान और उसके आसपास चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में 3.1 किलोमीटर से 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं का प्रदेश में लगातार आगमन जारी है. इसके चलते प्रदेश के उत्तर और मध्य भागों में बारिश की संभावना बनी हुई है. कल यानी 19 मार्च से इन क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. प्रदेश में आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. आज 18 मार्च को अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि 19 मार्च से 22 मार्च के बीच तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. 18 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 19 से 22 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ बारिश होने की संभावना है.