ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. जहां लग रहा था कि ठंड अब खत्म होने वाली है, वहीं अब कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

क्यों बदल रहा है मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसम सिस्टम की वजह से मौसम बदल रहा है. इसी कारण राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.

CG Weather Update
CG Weather Update

कब और कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग का कहना है कि 28 जनवरी को उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले चार दिनों में पूरे राज्य में रात के तापमान में धीरे-धीरे 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

पिछले 24 घंटे का हाल

बीते 24 घंटों में पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम साफ और सूखा रहा. कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई.

  • सबसे ज्यादा तापमान: राजनांदगांव में 31 डिग्री
  • सबसे कम तापमान: अंबिकापुर में 9.4 डिग्री

ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंड बनी रह सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

27 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य और सूखा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. अगले दो दिनों तक भी मौसम के ऐसा ही रहने के आसार हैं.

What's your reaction?

Related Posts