नियम में बदलाव: एंट्रेंस के बिना संगीत महाविद्यालय में प्रवेश

भिलाई: इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ की संबद्धता से दुर्ग साइंस कॉलेज में संचालित संगीत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अब ऑफलाइन आवेदन भी कर सकेंगे. दुर्ग संगीत महाविद्यालय के बैचलर ऑफ परफॉर्निंग आर्ट यानी बीपीए पाठॺक्रम में लोकसंगीत लोकगायन एवं भरतनाट्यम की पढ़ाई होगी. पहले तक प्रवेश के आवेदन ऑनलाइन थे, जिसको महाविद्यालय प्रशासन ने अब छात्रों की सहूलियत के लिए ऑफलाइन कर दिया है. बीपीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 31 जुलाई से पहले आवेदन करना होगा. संगीत महाविद्यालय की कुल सीट 40 हैं.
जिनमें लगातार एडमिशन हो रहे हैं. ऐसे में संगीत की शिक्षा में रुचि रखने वालों के पास अब समय सीमित है. सबसे खास बात यह है कि दुर्ग संगीत महाविद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेस एग्जाम देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां सीधे दाखिले मिलेंगे. इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नोतकोत्तर व डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के आवेदन की तारीख समाप्त हो गई है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी. जिन छात्रों ने यहां आवेदन किया है उनके लिए विश्वविद्यालय 13 जुलाई तक प्रथम एंट्रेंस एग्जाम कराएगा. प्रथम एंट्रेंस में चयनित विद्यार्थियों की सूची 16 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके बाद प्रवेश शुल्क 17 से 20 जुलाई तक जमा करने होंगे. इसमें जिन छात्रों का चयन नही होगा, वे द्वितीय अभिरुचि परीक्षा में शामिल होंगे.चयनित अभ्यर्थीयों की सूची 26 जुलाई को आएगी.