भारतीय रेलवे की ओर से अब 1 अक्टूबर से नए नियम जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है जिन्होंने अभी तक IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. अगर आप आधार से सत्यापित यानी Aadhaar authenticated यूजर हैं तो आपको बहुत फायदा मिल सकता है. जी हां, अब रिजर्वेशन खुलने के 15 मिनट बाद तक आधार से सत्यापित यूजर्स ही आईआरसीटीसी पर अपना टिकट बुक कर सकेंगे. बाकी यूजर्स इस समय सीमा के बाद टिकट बुक कर पाएंगे.
रेलवे ने टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की है. जिससे ऑथेन्टिक यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से पहले टिकट बुक कर पाएंगे. वहीं रेलवे स्टेशन के कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुकिंग की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यूजर पहल की तरह ही स्टेशन जाकर अपने गंतव्य के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं. वहीं रेलवे के अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट पहले की तरह ही रिजर्वेशन खुलने के 10 मिनट बाद तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
1 अक्टूबर से होंगे बदलाव
रेलवे की ओर से इस बदलाव को जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को खास कैंपेन चलाने के निर्देश दिए हैं. रेलवे ने CRIS और IRCTC को सिस्टम में अहम बदलाव करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. आम जनता को ये बदलाव 1 अक्टूबर से ही देखने को मिल जाएंगे. इसका मतलब है कि अब टिकट खुलते ही एजेंट नहीं बल्कि आम यात्री को पहले मौका मिलेगा. जिससे आम लोगों को टिकट बुकिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इससे तय समय पर अचानक बढ़ने वाला लोड भी वेबसाइट पर कम होगा.
रेल मंत्रालय की ओर से सर्कुलर जारी
रेल मंत्रालय की ओर से पहले ही इस अहम बदलाव की जानकारी दी गई थी. तभी से इस मामले में अपडेट जारी किए जा रहे थे. आखिर में रेलवे की ओर से सभी अधिकारियों को सर्कुलर जारी किए गए हैं जिसमें उन्हें बदलाव करने और लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.